बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन देने को तैयार नहीं हैं किसान

किसानों का कहना है कि 'प्रशासन जमीन अधिग्रहण के एवज में सिर्फ एक फसल का मुआवजा दे रहा है. इतना ही नहीं कई किसानों को मुआवजा से वंचित करने की साजिश रची जा रही है.'

एयरपोर्ट के लिए किसानों ने जमीन देने से किया मना
एयरपोर्ट के लिए किसानों ने जमीन देने से किया मना

By

Published : Dec 30, 2020, 10:36 PM IST

Updated : Dec 31, 2020, 8:49 AM IST

नालंदाः जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्थानीय किसान विरोध कर रहें हैं. सैकड़ों किसानों ने निर्माणाधीन हवाई अड्डे के सामने बैठककर विरोध दर्ज कराया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गोलापुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण होने जा रहा है.

'इलाके में हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होने देंगे'

हवाई अड्डे के विरोध में दर्जनों गांव के किसान गोलापुर स्थित खेल के मैदान में बैठक के लिए इकट्ठा हुए. किसानों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम इस इलाके में हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होने देंगे. क्योंकि गोलापुर शहर का नजदीकी गांव है. हम लोग छोटे किसान हैं. इस इलाके में हम पुरखों के जमाने से खेती कर रहे हैं. इस इलाके की चारों तरफ की जमीनें उपजाऊ हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सरकार हमारी जमीनों का अधिग्रहण कर लेगी तो हम लोगों के बाल बच्चे सड़क पर आ जाएंगे. हमारी रोजी रोटी एकमात्र साधन खेती है. जमीन के बिना हम लोग भूखे मर जाएंगे.

एयरपोर्ट के लिए किसानों ने जमीन देने से किया मना

''हमें जमीन के बदले मुआवजा नहीं चाहिए. यदि हमें सरकार जमीन के बदले मुआवजा देती भी है तो हम इस पैसे से कितने दिनों तक खा पाएंगे. इसीलिए हम किसी भी कीमत पर अपनी जमीन सरकार को यह कार्य नहीं करने देंगे. चाहे इसके लिए किसानों को किसी भी तरह की कुर्बानी क्यों ना देनी पड़े.'' - किसान

ग्रामीणों ने बताया कि इस हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए विभागीय टीम ने जमीन की माप भी कर ली है. जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

जमीन अधिग्रहण के नाम पर लूट: किसान

किसानों ने कहा कि, 'वर्तमान सरकार पूर्ण रूप से किसान विरोधी हो गई है. एक तरफ एमएसपी खत्म करके किसानों को लूटने का काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर गोलापुर में सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहण के नाम पर लूटने का काम कर रही है. ऐसी सूरत में किसान अगर आत्महत्या करते हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा.'

Last Updated : Dec 31, 2020, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details