नालंदाः जिले में दीपनगर थाना क्षेत्र के गोलापुर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का स्थानीय किसान विरोध कर रहें हैं. सैकड़ों किसानों ने निर्माणाधीन हवाई अड्डे के सामने बैठककर विरोध दर्ज कराया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गोलापुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का निर्माण होने जा रहा है.
'इलाके में हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होने देंगे'
हवाई अड्डे के विरोध में दर्जनों गांव के किसान गोलापुर स्थित खेल के मैदान में बैठक के लिए इकट्ठा हुए. किसानों ने कहा कि किसी भी कीमत पर हम इस इलाके में हवाई अड्डे का निर्माण नहीं होने देंगे. क्योंकि गोलापुर शहर का नजदीकी गांव है. हम लोग छोटे किसान हैं. इस इलाके में हम पुरखों के जमाने से खेती कर रहे हैं. इस इलाके की चारों तरफ की जमीनें उपजाऊ हैं. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए सरकार हमारी जमीनों का अधिग्रहण कर लेगी तो हम लोगों के बाल बच्चे सड़क पर आ जाएंगे. हमारी रोजी रोटी एकमात्र साधन खेती है. जमीन के बिना हम लोग भूखे मर जाएंगे.