नालंदाः बिहार में धान की खरीदारी बड़ी समस्या है. नालंदा जिले के रहुई प्रखंड में धान की खरीदारी नहीं होने के कारण किसान काफी परेशान हैं. रहुई जिले में करीब 40 फीसदी किसानों की धान की फसल की खरीद नहीं हुई है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि उन्हें उपजाने से लेकर बेचने तक जद्दोजहद से गुजरना पड़ रहा है. इसे लेकर उन्होंने सूबे के मुखिया से मार्मिक अपील (Farmers appeal to CM Nitish buy Paddy) की है.
इसे भी पढ़ें- अररिया में पैक्स अध्यक्षों का प्रदर्शन, धान खरीदारी पर रोक से आक्रोशित
पीड़ित किसानों ने बताया कि सरकार के अनुसार 60 फीसदी धान की खरीदारी पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से पूरा कर लिया गया है. जबकि शेष 40 फीसदी फसल की खरीदारी नहीं होने के कारण वे लोग प्रखंड मुख्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. किसानों ने बताया कि उनके द्वारा धान उपजाने के बाद भी धान को खेत व खलिहान में ही रखा गया है.