नालंदा: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव में मवेशी चराने को लेकर हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया. भैंस चरवाहों ने तकरीबन 15-20 लोगों के साथ मिलकर किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान मनोहर पासवान के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉटम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
नालंदा: भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या - किसान की पीट-पीटकर हत्या
बदमाशों का कहना था कि इस इलाके में सिर्फ उनके जानवर चर सकते थे. यह सुनकर मनोहर वहां पहुंचे और विरोध करने लगे. इतने में ही आधा दर्जन से अधिक बदमाश लाठी-डंडे से उन्हें पीटने लगे. उन्हें तब तक मारा जब तक कि वे बेहोश होकर गिर नहीं गए.
![नालंदा: भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में किसान की पीट-पीटकर हत्या](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4332322-thumbnail-3x2-nalanda.jpg)
भैंस चराने को लेकर हुआ था विवाद
परिजन ने बताया कि दोपहर बाद मनोहर गांव के अपने खेत में काम कर रहे थे. पास में ही उनकी भैंस चर रही थी. तभी उनकी पत्नी खाना लेकर खेत पहुंची. मनोहर ने पत्नी से भैंस को देखने के लिए कहा. पत्नी जानवर लाने गयी तो 15-20 चरवाहे घेरकर उनसे अभद्र व्यवहार करने लगे. बदमाशों का कहना था कि इस इलाके में सिर्फ उनके जानवर चर सकते थे. यह सुनकर मनोहर वहां पहुंचे और विरोध करने लगे. इतने में ही आधा दर्जन से अधिक बदमाश लाठी-डंडे से उन्हें पीटने लगे. उन्हें तब तक मारा जब तक कि वे बेहोश होकर गिर नहीं गए. घटना की सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और इलाज के लिए उन्हें बिहारशरीफ लाये. जहां सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी.
पुलिस कर रही है छापेमारी
घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज घटनास्थल पर पहुंचे. डीएसपी का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है. अपराधियों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. वहीं, किसान की मौत से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. इलाके में ये घटना चर्चा का विषय बनी हुई है.