नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों (Crime In Nalanda) का अपराधचरम सीमा पर है. जिले में आए दिन फायरिंग, लूट और हत्या की घटना सामने आती रहती है. वहीं एक बार फिर पटवन के लिए खेत पर जा रहे किसान पर अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या (Farmer Murder In Nalanda) कर दी है. मृतक किसान की पहचान साधु शरण ठाकुर (55 वर्षीय) के रूप में की गई है.
मामला थाना क्षेत्र गिरधरचक गांव का है. घटना के संबंध में मृतक के पुत्र ने बताया कि पापा देर शाम खेत के पटवन के लिए भगवानपुर खंधा गए हुए थे. काफी समय बीत जाने के बाद जब वे लौटकर नहीं आए, तो खोजबीन शुरू कर दी गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने सूचना दी कि साधु शरण ठाकुर का शव खेत में पड़ा हुआ है. परिजनों ने पाया कि साधु शरण के सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किया था.
इसे भी पढ़ें:भोजपुर: आपसी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, पुलिस हिरासत में आरोपी की पत्नी और बेटी