नालंदा (हरनौत): थाना क्षेत्र के डीहरी गांव के पास एनएच 20 पर हुई सड़क दुर्घटना में खेत देखने जा रहे एक किसान की मौत हो गई. घटना सोमवार की है. मृतक की पहचान सिरनावां गांव निवासी मांझी रविदास के पुत्र ज्ञानचंद रविदास के रूप में की गई है.
अज्ञात वाहन ने मारा धक्का
परिजनों ने बताया कि मृतक बिरजुमिल्की गांव में खेती का कार्य करता था. सोमवार को वह साइकिल से खेती देखने के लिए बिरजुमिल्की गांव जा रहा था. इसी दौरान डीहरी गांव के पास अज्ञात वाहन ने उसे धक्का दे मार दिया. जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.