बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अंतरजातीय शादी करने पर घर वालों ने दी मारने की धमकी, पुलिस से सुरक्षा की गुहार - लड़की को मारने की धमकी

नालंदा में अंतरजातीय शादी करने पर लड़की के मायके वाले उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके बाद उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

nalanda
जान से मारने की धमकी

By

Published : Oct 8, 2020, 3:39 PM IST

नालंदा:इस्लामपुर थाना इलाके के हरबसपुर गांव निवासी बलेन्द्र प्रसाद की बेटी तन्नू कुमारी के अंतरजातीय शादी करने के बाद उसके मायके वाले जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिसके कारण वह काफी परेशान है. पीड़ित महिला तन्नू ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से गांव के ही युवक राजेश से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था.

स्थानीय थाने में मामला दर्ज
पिछले 12 सितंबर को दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद युवती के पिता ने राजेश पर अपनी बेटी के अपहरण का मामला स्थानीय थाने में दर्ज करा दिया. फरार होने बाद वो दोनों पटना में रह रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने दबाव बनाया तो, 7 अक्टूबर को थाने में आकर पुलिस को अपनी मर्जी से शादी करने की बात बतायी.

जान से मारने की धमकी
इसके बाद उसके माता-पिता जबरन उसपर दबाव बनाने लगे. जब वह नहीं मानी तो, जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिस कारण वह काफी डरी सहमी है और पुलिस से अपनी और अपने पति की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details