नालंदाः जिले के सिलाव थाना की पुलिस ने एक फर्जी शिक्षक को गिरफ्तार (Fake Teacher Arrested) किया है. मामले में शिक्षक से पूछताछ की जा रही है. जिसकी पहचान चिंटू कुमार बेन थाना क्षेत्र के ताड़ापर निवासी के रूप में की गई है. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार के नेतृत्व में की गई है. थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि निगरानी विभाग द्वारा फर्जी शिक्षक के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
यह भी पढ़ेंःजमुई में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, फर्जी अंकपत्र बनाकर कर रहा था नौकरी
2014 में हुई थी बहालीःथानाध्यक्ष ने बताया कि 127 शिक्षक फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए बहाल किए गए थे. पुलिस की गिरफ्त में आया शिक्षिक ने बताया की वर्ष 2014 में बहाली हुई थी. जिसमें टीइटी का सार्टिफेकेट गलत था बाकी सारा डॉकमेंट सही है. बताते चले की निगरानी की जांच में सिलाव के 127 शिक्षक की नियुक्ति फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर हुई थी. इससे पहले भी कई शिक्षकों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
शिक्षकों में बैठा डर :नालंदा में फर्जी शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद से विभाग में खलबली मच गई है. वहीं 127 शिक्षकों में जो भी शिक्षक इस में शामिल होंगे उनमें डर समा गया है. गुरुवार को फर्जी शिक्षक मामले को लेकर सिलाव थानाध्यक्ष पवन कुमार बताया कि गिरफ्तार शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है. वहीं अन्य शिक्षकों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.