नालंदा:यूपी के गोरखपुर में शिक्षक पात्रता परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वाले 6 फर्जी परीक्षार्थियों को नालंदा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से यह कार्रवाई बिहार थाना क्षेत्र के एतवारी मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान किया गया. इस मामले में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो और उसके चालक को भी गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 50 हजार नकद सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.
जांच के दौरान पकड़े गए आरोपी
अनुमंडल पुलिस अधिकारी इमरान परवेज ने बताया कि एतवारी मोड़ के पास पुलिस ने एक स्कॉर्पियो की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने गाड़ी से 1 बोतल शराब बरामद किया. पूछताछ के दौरान गाड़ी में मौजूद सभी लोगों ने परीक्षा देकर लौटने की बात कही. शक के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. इसके बाद उन लोगों के पास से कई तरह के दस्तावेज मिले. कड़ाई के साथ पूछताछ की गई तो युवकों ने बताया कि वे लोग दूसरे परिक्षार्थी के बदले परीक्षा देने के लिए यूपी के गोरखपुर गए थे.
यूपी में हुए फर्जीवाड़े का खुलासा दूसरे की जगह दे रहे थे परीक्षा
पकड़े गए लोगों में पटना के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र से अजीत कुमार, नालंदा के एकंगर सराय थाना क्षेत्र के गौरव कुमार, नवादा जिले के पकरीबरामा थाना क्षेत्र के विकास कुमार, शेखपुरा के सुभाष कुमार, कतरी सराय थाना क्षेत्र के विकास गौतम और स्कॉर्पियो के चालक चंदन कुमार शामिल हैं. यह सभी गोरखपुर के विजेंद्र शुक्ला, विमल मिश्रा, जसराज यादव, देवेंद्र कुमार पांडे और ओम प्रकाश की जगह पर परीक्षा देने के लिए गए थे.
कई फर्जी दस्तावेज बरामद
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए सभी छात्रों ने परिक्षा देने के लिए 15-15 हजार रुपये लिए थे. इसके बाद परीक्षा में पास हो जाने के बाद हर छात्रों को एक-एक लाख रुपये दिए जाने की बात कही गई थी. पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने 50 हजार नकद, विदेशी शराब, 9 मोबाइल, यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा से संबंधित दस्तावेज, एक स्कॉर्पियो, सही अभ्यर्थी का मतदाता पहचान पत्र और अन्य फर्जी दस्तावेज बरामद किया गया है.