बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक, 1 जनवरी से हड़ताल की घोषणा - आंदोलन करने का निर्णय

सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही सदस्य सभी अनुमंडलों के अनुश्रवण समिति की बैठकों में भाग लेते हैं. बैठक के दौरान जांच में अनुमंडल समिति के सदस्यों को शामिल किए जाने का विरोध किया गया और कहा गया कि अनुश्रवण समिति के सदस्य दोहन और शोषण की नीति से परेशान करने का काम कर रहे हैं.

नालंदा
फेयर प्राइस डीलर्स की बैठक

By

Published : Nov 29, 2019, 7:32 PM IST

नालंदा: जिले में शुक्रवार को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. इसमें 8 सूत्री मांगों को लेकर आगामी 18 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करने पर चर्चा की गई.

1 जनवरी से हड़ताल की घोषणा
डीलर्स एसोसिएशन की इस बैठक में मांगे पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में 8 सूत्री मांग पूरी नहीं होने पर आगामी 18 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन और 1 जनवरी से हड़ताल की घोषणा की गई. फेयर प्राइस डीलर्स की 30 हजार रुपये प्रति माह मानदेय, प्रति क्विंटल 300 रुपये कमीशन और अनुकंपा सहित कई अन्य मांगें शामिल हैं.

फेयर प्राइस डीलर्स की बैठक

'दोहन और शोषण की नीति से परेशान'
बैठक के दौरान अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने गैर वाजिब मांगों पर जिलाधिकारी की ओर से जांच कमिटी बनाये जाने का जमकर विरोध किया. साथ ही सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही सदस्य सभी अनुमंडलों के अनुश्रवण समिति की बैठकों में भाग लेते हैं. बैठक के दौरान जांच में अनुमंडल समिति के सदस्यों को शामिल किए जाने का विरोध किया गया और कहा गया कि अनुश्रवण समिति के सदस्य दोहन और शोषण की नीति से परेशान करने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details