बिहार

bihar

ETV Bharat / state

8 सूत्री मांगों को लेकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने निकाला आक्रोश मार्च - nalanda news

जिले के बाद 1200 डीलर अपनी मांगों को लेकर डीएम के पास शांतिपूर्वक धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो 1 जनवरी से पूरे राज्य के जन वितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

nalanda
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने निकाला आक्रोश मार्च

By

Published : Dec 18, 2019, 4:37 PM IST

नालंदाः जिले में बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आक्रोश मार्च निकाला. जो श्रम कल्याण केंद्र मैदान से निकलकर अस्पताल चौराहा होते हुए डीएम ऑफिस पहुंचा. जन वितरण की लंबित 8 सूत्री मांगों को लेकर यह मार्च निकाला गया. इसका नेतृत्व जिला सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया.

मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल
नेतृत्व जिला सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के बाद 1200 डीलर अपनी मांगों को लेकर डीएम के पास शांतिपूर्वक धरना और प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो 1 जनवरी से पूरे राज्य के जन वितरण विक्रेता अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन का आक्रोश मार्च

डीलरों की मुख्य मांगें-

  • डीलरों को हर महीने 30,000 रूपये मानदेय दिया जाए.
  • गेहूं, चावल में 300 रूपये प्रति क्विंटल और किरासन तेल में 3 रूपये कमीशन की बढ़ोतरी की जाए.
  • सरकारी कर्मचारी की तरह 10,00,000 रुपये की जीवन बीमा राशि का निर्धारण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details