बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हरनौत विधानसभा क्षेत्र के विधायक का फेसबुक एकाउंट हुआ हैक, हैकर मांग रहा लोगों से पैसे - बिहार चुनाव

हैकर ने हरनौत विधायक हरिनारायण सिंह के फेसबुक अकाउंट को हैक करके कई लोगों से पैसों की मांग की है. जानकारी मिलते ही विधायक ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.

nalanda
nalanda

By

Published : Oct 1, 2020, 1:56 PM IST

नालंदाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के मामले भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र का है. यहां के वर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है.

अकाउंट से की जा रही पैसों की मांग
विधायक हरिनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि फेसबुक अकाउंट हैक करके हैकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है. विधायक ने बताया कि उनके अकाउंट से पैसों मांगे जाने के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है.

अकाउंट से की जा रही पैसों की मांग

'बदनाम करने के लिए जालसाजी'
हरिनारायण सिंह ने कहा कि चुनाव का समय है ऐसे में उनके नाम को बदनाम करने के लिए यह जालसाजी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति पैसे की मांग कर रहा है वह पूरी तरह से गलत है. विधायक ने लोगों से पैसे नहीं देने की अपील की है.

अकाउंट हैक होने की दी गई जानकारी

बिहार में विधानसभा चुनाव
हरनौत विधायक ने कहा कि हैकर ने उनके नाम और फोटो का इस्तेमाल किया है. मामले में शिकायत दर्ज कराने के बाद प्रशासन ने अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि बिहार में इस महीने के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. सभी दल और नेता अपनी जीत सुनिश्चित करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details