नालंदाः बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट हैक करने के मामले भी सामने आने लगे हैं. ताजा मामला जिले के हरनौत विधानसभा क्षेत्र का है. यहां के वर्तमान विधायक हरिनारायण सिंह का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. विधायक ने इसे राजनीतिक साजिश का हिस्सा बताया है.
अकाउंट से की जा रही पैसों की मांग
विधायक हरिनारायण सिंह ने बताया कि इस मामले में स्थानीय प्रशासन को जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि फेसबुक अकाउंट हैक करके हैकर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है. विधायक ने बताया कि उनके अकाउंट से पैसों मांगे जाने के बाद कई लोगों ने उनसे संपर्क किया. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है.