नालंदा:बिहार के नालंदामें छोटे भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. संपत्ति के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. छोटे भाई ने बड़े भाई को गोलियों से छलनी कर दिया. उसकी मौत हो गई. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव की है. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया. उसने गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने मौके से पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें : Nalanda Road Accident: सड़क हादसों में तीन की मौत, चार गंभीर रूप से जख्मी
हत्या का 24 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा:एसपी अशोक मिश्रा ने प्रेसवार्ता ने बताया कि सोमवार को मुर्गी व्यवसाय की हुई हत्या मामले में पुलिस ने त्वारित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है. सोमवार को अहले सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव निवासी संतोष यादव पिता पिता स्व. नथुन यादव को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था. तकनीकी अनुसंधान के जरिए आरोपी मिथलेश कुमार जो मृतक के छोटे भाई हैं.
छोटे भाई ने गुनाह कबूला:गिरफ्तारी के बाद गहन पूछताछ के दौरान आरोपी छोटे भाई ने गुनाह कबूल लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गांव के ही एक तालाब से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया है. घटना का मुख्य कारण भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था. उसी को लेकर गिरफ्तार अभियुक्त मानसिक तनाव में आकर घटना को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी बारीकी से पूछताक्ष कर रही है.
"पुलिस ने हत्या मामले का खुलास कर लिया है. आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी भाई ने गुनाह कबूल लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर गांव के ही एक तालाब से घटना में इस्तेमाल पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया है. घटना का मुख्य कारण भाइयों के बीच संपत्ति बंटवारे को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा था."-अशोक मिश्रा, एसपी, नालंदा