बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सिपाही भर्ती की परीक्षा देने आए छात्रों को जमीन पर बितानी पड़ी सर्दभरी रात - Central Selection Council

परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद को यह परीक्षा लगातार 10 दिनों में लिया जाना चाहिए था. इससे परीक्षार्थियों को कम परेशानी होती.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jan 11, 2020, 10:58 PM IST

नालंदा: केंद्रीय चयन परिषद के तरफ से बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया है. इस परीक्षा के लिए बिहार शरीफ में 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इससे यहां पूरे प्रदेश से परीक्षार्थी पहुंचे हुए हैं. लेकिन प्रशासन के तरफ से कोई व्यवस्था नहीं होने से ठंड में परीक्षार्थी जमीन पर रात बिताने को मजबूर हैं.

परीक्षार्थियों का कहना है कि ठंड के मौसम में उन्हें काफी तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिहार शरीफ पहुंचने के बाद कई किलोमीटर तक उन्हें भटकना पड़ा. लेकिन यहां रहने की लिए कोई व्यवस्था नहीं हो पाई. किसी प्रकार रेलवे स्टेशन, होटल, धर्मशाला में जमीन पर सो कर रात बिता रहे हैं. इससे काफी ठंड भी लग रही है.

परीक्षार्थियों का बयान

ये भी पढ़ें: पटना में 'छपाक' को लेकर सियासत, BJP कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

छात्रों को हो रही परेशानी
परीक्षार्थियों ने बताया कि केंद्रीय चयन परिषद को यह परीक्षा लगातार 10 दिनों में लिया जाना चाहिए था. इससे परीक्षार्थियों को कम परेशानी होती. एक दिन में परीक्षा होने के वजह से रहने के लिए कोई होटल तक नहीं मिल रहा है. वहीं, इस परीक्षा में छात्राओं के लिए होम सेंटर की व्यवस्था किया गया है. छात्रों के लिए दूसरे जिला में सेंटर बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details