बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jitan Ram Manjhi ने कहा- 'CM पद से नहीं हटाते तो 2 वर्ष में बिहार को टेकुआ की तरह सीधा कर देते'

नालंदा में भीमराव अंबेडकर जयंती के मौके पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उन्हें सीएम पद से नहीं हटाया जाता, तो 2 वर्ष में वो बिहार को टेकुआ की तरह सीधा कर देते. मेहुदीनगर गांव में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मांझी ने ये बात कही.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी

By

Published : Apr 14, 2023, 10:08 PM IST

नालंदा में कार्यक्रम में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

नालंदा:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) शुक्रवार को नालंदा जिले के मेहुदीनगर गांव पहुंचे. जहां उन्होंने संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 132 वी जयंती समारोह में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने जख्मों पर मरहम लगाते हुए कहा कि 19 फरवरी 2015 को हमने मुख्यमंत्री पद से रिजाइन किया. अगर हमारे पास 50 एमएलए की ताकत होती तो किसी की हिम्मत नहीं होता कि हमें मुख्यमंत्री पद से हटा देता.

ये भी पढ़ें- जीतन राम मांझी की चेतावनी- 'महागठबंधन में दो दल ही लेते हैं निर्णय.. ये सरकार की सेहत के लिए ठीक नहीं'

"अगर हमारे पास 50 एमएलए की ताकत होती तो किसी की हिम्मत नहीं होता कि हमें मुख्यमंत्री पद से हटा देता. अगर मुझे मुख्यमंत्री के पद पर से नहीं हटाया जाता तो 5 वर्ष तो दूर की बात, हम बिहार को 2 वर्षों में ही टेकुआ की तरह सीधा कर देते."- जीतन राम मांझी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार

निजी सेक्टर में भी हो आरक्षण: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि निजी सेक्टर में भी आरक्षण की व्यवस्था हो. इसके लिए हम लोगों को लड़ाई लड़ना होगा. उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और आरक्षण समाप्त करने की दिशा में साजिश करने का आरोप लगाया. पूर्व सीएम ने मेहदी नगर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि संविधान कितना भी खराब है, लेकिन संविधान चलाने वाला सही रहेगा, तो कोई काम खराब नहीं होगा. लेकिन संविधान कितना भी अच्छा हो लेकिन उसे चलाने वाला सही नहीं होगा, तो हालत खराब हो जायेगा.

"आज संविधान चलाने वाला रेलवे, जहाज, फाइनेंसियल कंपनी, खाद्यान्न का प्राइवेटाइजेशन किया जा रहा है. जिसमें आरक्षण नहीं है. तब आरक्षण समाप्त होगा. जितना प्रतिशत आरक्षण की बात थी, उतना आरक्षण प्राइवेट में भी होता. तभी हमलोगों के बच्चों को नौकरी मिलता, लेकिन संविधान चलाने वाला व्यक्ति उनके दिल में इतना नहीं है कि गरीब का बाल बच्चा नौकरी की चिंता नहीं है. उन्होंने इसके लिए निजी सेक्टर में भी आरक्षण की मांग उठाई. "- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

शेड्यूल कास्ट को आगे बढ़ाने के लिए चार मंत्र की जरूरत: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि शेड्यूल कास्ट को आगे बढ़ाने के लिए 4 मंत्र की जरूरत होती है. अगर वह चारों मंत्रों पर हमारा शेड्यूल कास्ट काम करें, तो निश्चित तौर पर राजनीतिक आर्थिक और सभी दृष्टिकोण से हमारा समाज आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details