बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: सदर अस्पताल में कोरोना टीकाकरण केंद्र के बगल से मिली शराब की दर्जनों खाली बोतलें

बिहार शरीफ सदर अस्पताल के कैंपस में शराब की खाली बोतलें बरामद हुई है. ये बोतलें कोरोना टीकाकरण केंद्र के बगल से बरामद की गई है. इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने जांच की बात कही है.

Empty bottle of liquor found in premises of Sadar Hospital in Nalanda
Empty bottle of liquor found in premises of Sadar Hospital in Nalanda

By

Published : Jan 20, 2021, 3:57 PM IST

नालंदा:बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी लागू है. लेकिन बिहार शरीफ में इसका असर नहीं दिख रहा है. आए दिन शराब की खेप बरामद होते रहती हैं. इसी कड़ी में बिहार शरीफ सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 वैक्सीनेशन रूम के बगल में एक दर्जन से अधिक शराब की बोतलें फेंकी मिली.

कोरोना टीकाकरण रूम के बगल से शराब की बोतलें मिलना गंभीर मामला है. सवाल उठ रहा है कि क्या सदर अस्पताल के कई ऐसे रूम और इलाके हैं जहां अस्पताल से जुड़े लोग रात में शराब का सेवन करते हैं.

पुलिस नहीं कर रही कोई कार्रवाई
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये बोतलें कई दिनों से यहां पड़ी हुई है. यहां कौन शराब की बोतलें फेंकता है कुछ भी पता नहीं चलता है. इस मामले को लेकर पुलिस भी कुछ नहीं करती है.

ये भी पढ़ें:- नालंदाः शराब चोरी के आरोप में 4 पुलिसकर्मी सहित 5 गिरफ्तार

'मामले की करवाई जाएगी जांच'
इस मामले को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. शराबबंदी कानून का पालन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details