नालंदा: जिले में लगातर बारिशके कारण नदियां उफान पर है. रहुई प्रखंड (Rahui Block) क्षेत्र के पंचाने नदी (Panchane River) का जल स्तर बढ़ते ही मई पंचायत (May Panchayat) के पहियारा खंधा के पास पंचाने नदी का लगभग 100 फिट तटबंध टूट (Embankment collapsed) गया है. सैकड़ों बीघा खेती प्रभावित होने से किसान परेशान हैं.
यह भी पढ़ें -Supaul News: पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किलोमीटर स्पर का नोज हुआ सिंक, बचाव में जुटी अभियंताओं की टीम
वहीं, तटबंध का कटाव (Embankment Erosion) भी ऐसा कि नदी के पानी का बहाव ही इस ओर मुड़ गया है. किसानों की पूंजी बर्बाद होने का कगार पर है. किसानों ने बताया कि मूंग के बाद अब धान की खेती बर्बाद होने का डर है. फरीदा गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पांच सौ रुपये किलो खरीद कर धान का बिचड़ा लगाए हैं.
इन स्थानों पर खेती प्रभावित होने की संभावना
तटबंध के टूटने से मई फरीदा, मथुरापुर, सैदी, सैदल्ली, इंदवास, लोहरम चक, रामपुर, हरिहरपुर, अब्दुलीचल, मथुरापुर, मल्लिचक हवनपुरा, दुलचन्दपुर, गांव के खेतों में पानी भर गया है. जल्द यदि पानी की रफ्तार कम नहीं हुई या फिर तटबंध की मजबूती के साथ मरम्म्त नहीं की गई तो इस बार हजारों एकड़ में खेती करना मुश्किल हो जाएगा.