बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पंचाने नदी का टूटा तटबंध, मई पंचायत में सैकड़ों एकड़ खेत जलमग्न

जिले में पंचाने नदी का जलस्तर बढ़ने से मई पंचायत में पानी भर गया है. स्थानीय लोग बताते हैं कि जल्द ही अगर पानी की निकासी नहीं हुई तो इस बार सैकड़ों एकड़ में खेती करना मुश्किल हो जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

broken embankment of Nalanda
broken embankment of Nalanda

By

Published : Jun 22, 2021, 2:39 PM IST

नालंदा: जिले में लगातर बारिशके कारण नदियां उफान पर है. रहुई प्रखंड (Rahui Block) क्षेत्र के पंचाने नदी (Panchane River) का जल स्तर बढ़ते ही मई पंचायत (May Panchayat) के पहियारा खंधा के पास पंचाने नदी का लगभग 100 फिट तटबंध टूट (Embankment collapsed) गया है. सैकड़ों बीघा खेती प्रभावित होने से किसान परेशान हैं.

यह भी पढ़ें -Supaul News: पूर्वी कोसी तटबंध के 16.98 किलोमीटर स्पर का नोज हुआ सिंक, बचाव में जुटी अभियंताओं की टीम

वहीं, तटबंध का कटाव (Embankment Erosion) भी ऐसा कि नदी के पानी का बहाव ही इस ओर मुड़ गया है. किसानों की पूंजी बर्बाद होने का कगार पर है. किसानों ने बताया कि मूंग के बाद अब धान की खेती बर्बाद होने का डर है. फरीदा गांव निवासी कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि पांच सौ रुपये किलो खरीद कर धान का बिचड़ा लगाए हैं.

पंचाने नदी का टूटा तटबंध

इन स्थानों पर खेती प्रभावित होने की संभावना
तटबंध के टूटने से मई फरीदा, मथुरापुर, सैदी, सैदल्ली, इंदवास, लोहरम चक, रामपुर, हरिहरपुर, अब्दुलीचल, मथुरापुर, मल्लिचक हवनपुरा, दुलचन्दपुर, गांव के खेतों में पानी भर गया है. जल्द यदि पानी की रफ्तार कम नहीं हुई या फिर तटबंध की मजबूती के साथ मरम्म्त नहीं की गई तो इस बार हजारों एकड़ में खेती करना मुश्किल हो जाएगा.

सैकड़ों बीघे के खन्धे हुआ जलमग्न

गोवरिया गांव में भी खतरा
ऊपर से मजबूत दिखने वाला यह तटबंध अंदर से शायद कमजोर है. रविवार को इस तटबंध के अंदर से नदी का पानी खेतों की ओर बहने लगा था. लेकिन समय रहते इसका समाधान का प्रयास किया गया है. लेकिन यह भी तय है कि नदी का तेजी से जलस्तर बढ़ा तो खाड़ होने से इंकार नहीं किया जा सकता.

खेतों में बह रहा पानी
रहुई गांव (Rahui Village) के गौढ़ा खंधा और अहरा खंधा में नदी से पानी लगातार खेतों में बह रही है. अहरा खंधा से गौढ़ा खंधा में पुलिया के रास्ते पानी जमा हो रहा है. खास बात यह कि इस गौड़ा खंधा के पानी की निकास नहीं है. हर साल ज्यादा पानी रहने से इस खन्धे में लगे फसल तो बर्बाद होते ही रहते हैं. समाधान के लिये न तो किसान चिंतित हैं और न प्रशासन.

यह भी पढ़ें -बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी

तटबंध की मरम्मत
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश राम (Engineer Suresh Ram) ने बताया कि पंचाने का जलस्तर बढ़ने के बजह से ओवर फ्लो होने के कारण तटबंध टूटा है. विभाग मुस्तैदी के साथ तटबंध की मरम्मत कर खेतों में जाने से पानी को रोका जाए.

यह भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details