नालंदा: जिले में विधानसभा चुनाव की तिथि का ऐलान होने से सभी जनप्रतिनिधियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव जीतने की होड़ में लगा दिया है. लेकिन इस होड़ में किसी भी जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्या के बारे में नहीं सोचा जो हर साल बाढ़ में पूरी तरह से तबाह हो जाते हैं.
शासन-प्रशासन की लापरवाही से ग्रामीण परेशान
ग्रामीण गया प्रसाद ने बताया कि स्थानीय प्रशासन से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अच्छे तरीके से पता है कि रहुई प्रखंड पूरी तरह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है. इसके बावजूद भी इस बाढ़ जैसी त्रासदी से निपटने के लिए स्थानीय विधायक बीजेपी डॉ सुनील की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी है. इसे लेकर ग्रामीणों में प्रशासन और स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. पिछले कई सालों से ग्रामीण इस समस्या को झेलते आ रहे हैं. वहीं बाढ़ से बचने के लिए दर्जनों घरों के लोगों ने घरों की छतों पर शरण ले लिया है. यदि समय रहते इन्हें सुरक्षित जगह पर नही पहुचाया गया तो स्थिति और भी भयानक हो सकती है.