नालंदाःबिहार के नालंदा में रहुई थाना क्षेत्र (Rahui police station) के नट टोला इलाके में बिजली विभाग की घोर लापरवाही(Negligence Of Electricity Department In Nalanda) सामने आई है. जहां बिजली विभाग द्वारा बिना सूचना के विद्युत सप्लाई करने के कारण ट्रांसफार्मर पर चढ़े एक बिजलीकर्मी की जल कर मौत हो गई. हालांकि आसपास के ग्रामीणों द्वारा ट्रांसफार्मर पर आग को देखकर इसकी सूचना पावर हाउस को दी गई, इसके बावजूद पावर हाउस की तरफ से कोई भी एक्शन नहीं लिया गया. इस दौरान देखते ही देखते बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे का पूरा शरीर धू-धूकर जल गया.
ये भी पढ़ेंःकटिहार: करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
ट्रांसफार्मर ठीक करने चढ़ा था बिजलीकर्मीः बताया जाता है कि नट टोला में बिजलीकर्मी अजीत कुमार पांडे (Electrician Ajit Kumar Pandey) बिजली ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर के ऊपर चढ़े थे. चढ़ने से पूर्व कर्मी द्वारा रहुई पावर हाउस को बिजली शटडाउन करने की सूचना दी गई थी, लेकिन जैसे ही ट्रांसफार्मर के ऊपर आई खराबी को ठीक करने के लिए अजीत कुमार चढ़े, वैसे ही पावर हाउस द्वारा बिना सूचना दिए बिजली बहाल कर दी गई, जिससे ट्रांसफार्मर पर चढ़े बिजलीकर्मी अजीत कुमार विद्युत की चपेट में आ गए और उनका पूरा शरीर धू-धूकर जलने लगा.