नालंदा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को आगामी बिहार विधान सभा चुनाव की पूर्व तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ईआरओ, एईआरओ और कोषांगों के प्रभारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की.
योगेंद्र सिंह ने सभी ईआरओ को प्रवासी श्रमिकों का नाम निर्वाचक सूची में शामिल करने के लिए कार्रवाई करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी का भौतिक सत्यापन नहीं किया गया है, वहां अविलंब भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें. उन्होंने भेद्य और क्रिटिकल मतदान केंद्रों को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.
अगले सप्ताह से मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था का दिया निर्देश
निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर बूथ अवेयरनेस ग्रुप का गठन कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होने सभी नए मतदान केंद्रों पर बीएलओ के नाम और मोबाइल नंबर के साथ बूथ की विवरणी का दीवार लेखन कराने का निदेश सभी बीडीओ को दिया. साथ ही उन्होंने कोषांगों की समीक्षा के क्रम में प्रशिक्षण कोषांग को अगले सप्ताह से मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
टाइम लाइन के अनुसार कार्य खत्म करने का दिया निर्देश
निर्वाचन पदाधिकारी ने विधि व्यवस्था कोषांग को सभी अनुमंडल से प्रतिदिन की गई निरोधात्मक कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन संकलित करने का निर्देश दिया. उन्होने वज्रगृह कोषांग प्रभारी को वज्रगृह के निर्माण के लिए आवश्यक सिविल वर्क के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को कहा. वहीं आदर्श आचार संहिता कोषांग के प्रभारी को सी-विजिल ऐप के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण की व्यवस्था का निर्देश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्य योजना का निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.