बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः आपसी विवाद में अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या - bihar news

मृतक के परिजन ने बताया कि 2 साल पूर्व में हुई हत्या के बाद इन लोगों को गांव में रहने नहीं दिया जा रहा था. शुक्रवार को जब वह अपनी पुत्री के साथ अपने गांव जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

death
deathdeath

By

Published : Jun 5, 2020, 1:21 PM IST

नालंदाःजिले में पूर्व के एक विवाद को लेकर एक अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को गड्ढे में फेंक दिया. घटना थरथरी थाना क्षेत्र के अतवलचक गांव की बताई जा रही है.

अधेड़ की पीट-पीटकर हत्या
गौरतलब है कि 2 साल पूर्व अतवलचक गांव में ही मैथु यादव के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसमें विनेश्वर यादव और उनके पुत्र राजेश यादव को मुकदमे में फंसाकर अभियुक्त बनाया था. उसी विवाद को लेकर आज विनेश्वर यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

देखें पूरी रिपोर्ट

पूर्व के विवाद में की गई हत्या
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को विनेश्वर यादव अपनी बेटी के साथ बिहार शरीफ से अपने गांव अतवलचक जा रहे थे. तभी मैंथू यादव, अशोक यादव, गुड्डू, जीतन और बबलू ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

वहीं मृतक के परिजन ने बताया कि 2 साल पूर्व में हुई हत्या के बाद इन लोगों को गांव में रहने नहीं दिया जा रहा था. शुक्रवार को जब वह अपनी पुत्री के साथ अपने गांव जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए आधा दर्जन की संख्या में लोगों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस ने मामले को फिलहाल संदेहपूर्ण बताया है, क्योंकि मृतक के शरीर पर पैर के अलावा कहीं भी चोट के निशान नहीं पाए गए हैं. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि अधेड़ की मौत किन कारणों से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details