नालंदा: जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे लोगों को पुलिस के क्रोध का सामना करना पड़ा और पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उन पर भी लाठीचार्ज किया.
बताया जाता है कि मोरा तालाब गांव के समीप एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 7 साल के बच्चे को उस समय कुचल दिया जब वो स्कूल जा रहा था. इस घटना में बच्चा ऋषि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं 2 अन्य बच्चे भी चोटिल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़क जाम करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. करीब 2 से ढाई घंटे तक सड़क को लोगों ने अवरुद्ध रखा जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों का तांता लग गया.