बिहार

bihar

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट में मौत के बाद जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - child death,

जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जम कर बवाल किया.

अनुमंडल अधिकारी

By

Published : Mar 16, 2019, 10:34 PM IST

Updated : Mar 16, 2019, 10:49 PM IST

नालंदा: जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब के समीप अनियंत्रित ट्रक के चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर रहे लोगों को पुलिस के क्रोध का सामना करना पड़ा और पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उन पर भी लाठीचार्ज किया.

बताया जाता है कि मोरा तालाब गांव के समीप एनएच 31 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने 7 साल के बच्चे को उस समय कुचल दिया जब वो स्कूल जा रहा था. इस घटना में बच्चा ऋषि कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं 2 अन्य बच्चे भी चोटिल हो गए. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और लोग सड़क जाम करते हुए उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे. करीब 2 से ढाई घंटे तक सड़क को लोगों ने अवरुद्ध रखा जिसके कारण दोनों ओर से वाहनों का तांता लग गया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

घटना की जानकारी मिलने पर अनुमंडल अधिकारी जनार्दन अग्रवाल विधि व्यवस्था डी एसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे. लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. लोगों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए. प्रशासन की ओर से 20000 की बात कही गई जिस पर लोग तैयार नहीं हुए.

दो से ढाई घंटे तक सड़क जाम
दो से ढाई घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण पुलिस का आक्रोश फूट पड़ा और पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ खदेड़ का पिटाई शुरू कर दी. महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा और उनके उपर भी जमकर लाठीचार्ज की. आक्रोशित लोगों द्वारा भी पुलिस पर पथराव किया गया हालांकि किसी को चोट नहीं लगी. किसी प्रकार पुलिस ने मामले को खत्म कर आवागमन को चालू किया.

Last Updated : Mar 16, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details