नालंदा:बिहार केनालंदा में उपद्रवके बाद अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी के कारण हालात नियंत्रण में है. शनिवार को नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने हरदेव भवन में संयुक्त प्रेस वार्ता कर अब तक की कार्रवाई को लेकर जानकारी साझा की. डीएम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उपद्रव मामले को लेकर प्रशासन की पूरी नजर उपद्रवियों के ऊपर है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहारशरीफ में उपद्रवियों ने की लूटपाट, कई दुकानों और गोदाम को फूंका.. करोड़ों का नुकसान
नालंदा हिंसा में 27 लोग गिरफ्तार:जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. फुटेज के आधाकर पर पहचान कर उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि हर लेवल पर इस घटना को लेकर जांच की जाएगी. साथ ही अगर प्रशासनिक स्तर पर कहीं चूक हुई होगी तो लापरवाह अधिकारियों पर भी एक्शन लिया जाएगा.
"अबतक 27 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावे जितनी भी क्षति हुई है. चाहे गाड़ियों की हो या प्रोपर्टी की हो. सभी क्षति के लिए अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है. दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ-साथ कुछ लोग इंजर्ड थे तो मैं बताना चाहूंगा कि किसी की हालत चिंताजनक नहीं है. सभी लोगों की हालत फिलहाल स्थिर है. सरकारी स्तर पर जो भी प्रावधान है, उसके तहत घायलों और पीड़ित परिवार की सहायता की जाएगी"- शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी, नालंदा
अब तक 8 प्राथमिकी दर्ज:वहीं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि उपद्रव मामले में अब तक लहेरी थाना में 7 और बिहार थाना में एक एफआईआर दर्ज की गई है. अब तक कुल 27 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. रविवार शाम तक बिहार शरीफ में धारा 144 लागू रहेगी और इंटरनेट सेवा भी पूरी तरह ठप रहेगी. शनिवार शाम को पुलिस शहर में फ्लैग निकालकर शांति बहाल की कोशिश करेगी.