नालंदाः जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, बिहार शरीफ के ब्रह्म स्थान मोहल्ले में एक साथ 8 नए कोरोना मरीज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि पान दुकानदार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से उसके क्लोज कांटेक्ट का सैंपल लिया गया था.
जिसके बाद उसके परिवार के ही 7 सदस्य सहित आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, एक ही मोहल्ले के नौ लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे मोहल्ले को सेनेटाइज कराया जा रहा है.
मोहल्ले को किया जा रहा सेनेटाइज 8 लोगों में पाया गया कोरोना पॉजिटिव
ब्रह्मस्थान मोहल्ले में जिन 8 लोगों में कोरोना वायरस पाया गया है, उनमें 5 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक वर्ष की बच्ची, 14 वर्ष की युवती, 35, 40 और 50 वर्ष की महिला, वहीं 20, 32 और 40 वर्ष के पुरुष शामिल हैं.
ब्रह्म स्थान मोहल्ले को किया जा रहा सेनेटाइज
बिहारशरीफ नगर निगम की ओर से ब्रह्म स्थान मोहल्ले को सेनेटाइज कराने का काम किया जा रहा है. पूरे मोहल्ले में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और साफ-सफाई कराया जा रहा है. इसके अलावा शहर के सकुनत मोहल्ले में एक साथ 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उस मोहल्ले के कुछ इलाकों को फिर से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.