नालंदा: राज्य में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ते देख सरकार ने निर्देश जारी किये हैं. जिसका असर पर्यटन स्थल पर भी देखने को मिल रहा है. अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल पावापुरी स्थित जलमंदिर के द्वार पर ताला लगा दिया गया है. जिससे मंदिर सहित एक बार फिर तीर्थ स्थल सुना पड़ गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में सूर्योपासना का महापर्व चैती छठ कल से शुरू
जलमंदिर में जाने पर रोक
वहीं, इस स्थान पर रोटी रोजी कमाने वाले लोग दो पैसे कमाने के लिए मोहताज हो गए हैं. तीर्थ यात्रियों के भरोसे इनकी दुकानदारी होती है. लेकिन कोरोना की वजह से तीर्थ यात्रियों का आना बंद है. ऐसे में स्थानीय दुकानदारों को काफी नुकसान सहना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना के कारण इस समय कोई भी जलमंदिर में पूजा अर्चना करने नहीं जा सकते हैं.
भगवान महावीर का निर्वाण स्थल
बता दें कि भगवान महावीर का निर्वाण स्थल पावापुरी जैनियों का अंतिम और 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का निर्वाण स्थल है. यहां मुख्य रूप से चार मंदिर दिगम्बर जैन कोठी, श्वेताम्बर, शमावशरण और जलमंदिर है. जहां हर रोज सैंकड़ों जैन समुदाय और तीर्थ यात्री पावापुरी आते भगवान महावीर का दर्शन करते हैं. लोग यहां आकर काफी शांति महसूस करते हैं. वहीं, जलमंदिर में लोग आकर काफी आनन्द उठाते हैं. लेकिन कोरोना काल में आम लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने से सुना पड़ा है और मन्दिर के द्वार पर ताले लटके हैं.