नालंदा:प्रभारी मंत्री सह शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कोविड-19 से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर वर्चुअल बैठक की. बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक हरनौत, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, हिलसा और इस्लामपुर ने भी भाग लिया. दोनों विषयों पर महत्वपूर्ण फीडबैक और सुझाव दिया गया. बाढ़ सुखाड़ पूर्व तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा पावर प्वांइट प्रेजेंटेशन के माध्यम से किए गए कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें-बिहार में 10 दिनों में संक्रमण दर आधे से भी कम, लेकिन चुनौतियां अभी भी बरकरार
स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर बैठक
बैठक में बताया गया कि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है. सभी 20 प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं. मरम्मति योग्य नावों की मरम्मति कराई जा रही है. जिले में उपलब्ध पॉलीथिन शीट, लाइफ जैकेट, महाजाल के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सभी संसाधनों का भौतिक सत्यापन कराते हुए इसकी वर्तमान स्थिति की परख भी की जा रही है. सभी बांधों, तटबंधों का भौतिक सत्यापन बाढ़ नियंत्रण के अभियंता और स्थानीय अनुमंडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है.