बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में गैरेज मालिक - Murder Of E Rickshaw Driver

नालंदा में हत्या (Murder In Nalanda) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां अज्ञात बदमाशों ने एक ई-रिक्शा चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पुलिस ने गैरेज मालिक को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में हत्या
नालंदा में हत्या

By

Published : Aug 1, 2022, 11:47 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में ई रिक्शा चालक की पीट पीटकर हत्या (Murder Of E Rickshaw Driver) कर दी गई. वह नगर थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला में किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों के अनुसार रविवार देर शाम बारिश हो रही थी. ऐसे में वह ई-रिक्शा को गैरेज में पार्क करने गया था. कुछ देर बाद गैरेज से कुछ लोगों ने फोन कर जानकारी दी कि वह बेसुध होकर गिरा हुआ है.

यह भी पढ़ें: युवक करता था चचेरी बहन से प्यार, गर्भवती होने पर गला दबाकर मार डाला

शरीर पर चोट के गहरे निशान:जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के रहने वाला मो. बशीर (पिता स्व. मो. गुलाम) के रूप में की गई है. उसकी शादी 12 वर्ष पूर्व शेखपुरा जिले के ईदगाह मोहल्ले में हुई थी. 8 माह पहले मृतक बिहार शरीफ के छज्जू मोहल्ला में परिवार के साथ किराए के मकान पर रहकर ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था. मृतक के परिजनों के अनुसार गैरेज से फोन आते ही वे लोग वहां पहुंच गए थे. उसके शरीर पर चोट के कई गहरे निशान मिले हैं.

यह भी पढ़ें:प्रेम विवाह के बाद दहेज नहीं देने पर कर दी प्रेमिका की हत्या

पुलिस हिरासत में गैरेज मालिक: इससे पहले बेसुध पड़े ई-रिक्शा के ड्राइवर को बिहार शरीफ अस्पताल लेकर गए थे. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही गैरेज के मालिक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई. इस संबंध में बिहार थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details