बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार शरीफ: नशे में धुत्त बदमाशों ने साइबर कैफे में की तोड़-फोड़, संचालक को जमकर पीटा - साइबर कैफे में की तोड़-फोड़

लोगों का कहना है कि यहां बदमाश आए दिन दंगा-फसाद करते रहते हैं. नशे की हालत में मनचलों ने साइबर कैफे के संचालक को जमकर पीटा. लोगों का कहना है कि यह पुलिस की नाकामयाबी है जो अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है.

घायल संचालक

By

Published : Aug 2, 2019, 2:53 PM IST

नालंदा: जिले के बिहार शरीफ स्थित लहेरी थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन बदमाश मारपीट की घटना को अंजाम देते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला नालंदा कॉलोनी का है. यहां कुछ असामाजिक तत्व छोटी सी बात को लेकर साइबर कैफे के संचालक की जमकर पिटाई कर दी.

साइबर कैफे में हुई तोड़-फोड़ की तस्वीर

कैफे में मचाया तोड़-फोड़
दरअसल, कुछ बदमाश शराब के नशे में साइबर कैफे में घुस आए और संचालक के साथ गाली-गलौज करने लगे. कैफे संचालक आनंद ने जब वजह जानने की कोशिश की तब बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही साइबर कैफे में भी तोड़-फोड़ मचानी शुरू कर दी. जिससे दुकान में रखे कंप्यूटर- लैपटॉप और फर्नीचर तक बर्बाद हो गया.
'बदमाशों ने की फायरिंग'
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी श्यामनंदन कुमार का कहना है कि साइबर कैफे में घुसकर बदमाशों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी. जब कैफे के बाहर लोगों की भीड़ जुटी तब बदमाशों ने उनपर भी हमला बोल दिया. बदमाशों ने घर के बाहर लगे एक इंडिका गाड़ी और एक बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. श्यामनंदन कुमार ने यह भी जानकारी दी कि इससे पहले भी कुछ बदमाशों ने फास्ट-फूड वालों से मारपीट की थी. दुकानदार से लड़ाई करने के बाद बदमाश 4 राउंड फायर करते निकल गए.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. हालांकि, इससे पहले भी बदमाशों की ओर से किए गए फायरिंग में पुलिस को 2 खोखे मिले हैं. पुलिस इस मामले की भी सघनता से जांच कर रही है. लेकिन, अपराध अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती नहीं होने से इलाके में अपराध बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details