नालंदाः जिले में होलिका दहन के दौरान हुए विवाद में एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना के प्रतिशोध में एक वृद्ध की पिट-पिट कर हत्या कर दी गयी. फिलहाल पुलिस गांव में कैम्प कर रही है.
दरअसल, घटना वेन थाना क्षेत्र के बसोडीह गांव का है. यहां होलिका दहन को लेकर विजेंद्र यादव और उमेश यादव के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद अगले दिन होली पर विजेंद्र यादव की पत्नी रिंकी देवी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में उमेश यादव और उसके परिवार पर आरोप लगाया गया और कहा गया कि असामाजिक तत्व को बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है.