बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Archaeological News: नालंदा विश्वविद्यालय की खंडहर की सफाई और उत्खनन के दौरान मिला गुंबजनुमा स्तूप - Nalanda Archeology Team

नालंदा विश्वविद्यालय खंडहर की सफाई और उत्खनन के दौरान गुंबज नुमा स्तूप मिला है. जिसके बाद इलाके में इस विषय की चर्चा जोरो पर है. सूचना पाकर पहुंची पुरातत्व विभाग की टीम (Nalanda Archeology Team) ने इलाके की सफ़ाई के बाद घेराबंदी कर जांच में जुट गई है. पढे़ंं पूरी खबर..

उत्खनन के दौरान मिला गुंबजनुमा स्तूप
उत्खनन के दौरान मिला गुंबजनुमा स्तूप

By

Published : Jan 12, 2023, 11:03 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 3:13 PM IST

नालंदा विश्वविद्यालय खंडहर की सफाई के दौरान गुंबजनुमा स्तूप मिला

नालंदा:बिहार के नालंदा मेंविश्व प्रसिद्धनालंदा विश्वविद्यालय(World Famous Nalanda University) के भग्नावशेष की सफाई के दौरान गुंबज मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.आपको बता दें कि नालंदा विश्वविद्यालय के भग्नावशेष को G20 में शामिल होने के बाद खंडहर के आसपास इलाके की साफ- सफ़ाई कर अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. उसकी सफाई में गुंबज मिले हैं. नालंदा आने वाले मेहमानों के स्वागत की तैयारी के लिए विश्व धरोहर नालंदा खंडहर को आकर्षक रूप देने के लिए प्रशासन जुटा हैं.

ये भी पढें-G20 Sherpa Meeting : दरबार हॉल में होगी बैठक, जानिए इसका इतिहास

सफाई के दौरान गुंबज मिला : मिली जानकारी के अनुसारप्रवेश द्वार के पास सराय किला के सामने साफ- सफाई व उत्खनन के दौरान स्तूप का ऊपरी भाग निकला. यह आकृति अब तक मिले स्तूपों से बिल्कुल अलग है. इस दौरान एक आकृति निकला जिसके चारों ओर भगवान बुद्ध की बहुत सारी मूर्तियां मिली. पुरातात्व सहायक अधीक्षण शंकर शर्मा ने कहा कि खुदाई का काम चलता रहता है. अभी कुछ बताया नहीं जा सकता है. उत्खनन के बाद ही जांच कर कुछ बता पाएंगे.

बिहार में जी 20 सम्मेलन की तैयारियां : गौरतलब है कि बिहार में जी 20 सम्मेलन की तैयारियां (Preparation for G20 conference in Bihar) चल रही है. सूबे के आठ ऐतिहासिक स्थल इन दिनों जगमग हो उठे हैं. G-20 सम्मेलन से पहले तमाम ऐतिहासिक स्थलों को सजाया-संवारा जा रहा है. पुरातत्व विभाग ऐतिहासिक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में जुटा है. बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी ऐतिहासिक विरासतों को दीदार करने पहुंचेंगे. बता दें कि G20 सम्मेलन भारत में आयोजित होना है. सम्मेलन को लेकर केंद्र के स्तर पर तैयारियां की जा रही है. बड़ी संख्या में विदेशी प्रतिनिधि सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे. विदेशी प्रतिनिधियों के मेहमान नवाजी के लिए सरकार सभी तैयारियां कर रही है.

Last Updated : Jan 13, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details