बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Watch Video : बिहारशरीफ में कुत्ते और लंगूरों के बीच लड़ाई.. देखते रह गए लोग - ईटीवी भारत न्यूज

बिहारशरीफ सदर अस्पताल परिसर में कुत्ते और लंगूरों के बीच लड़ाई कौतूहल का विषय बना हुआ है. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. पिछले चार-पांच दिनों से यहां यह नजारा देखने को मिल जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 7:02 AM IST

नालंदा में कुत्ते और लंगूर की लड़ाई

नालंदा: बिहार के नालंदा में कुत्ते और लंगूर की लड़ाई चर्चा का विषय बना हुआ है. यह एक दिन की बात नहीं है. बिहारशरीफ सदर अस्पताल में दो-चार दिनों से ऐसा नजारा दिखाई दे रहा है. दरअसल, अस्पताल परिसर में एक पेड़ पर दो लंगूर आ धमके हैं. इन लंगूरों को देख अस्पताल परिसर में विचरण करने वाले कुत्ते भी पेड़ के नीचे आकर लगातार इन पर भूंकने लगते हैं और इस तरह से पेड़ के नीचे जमा रहते हैं, जैसे कि उन लंगूरों को नीचे उतरने ही नहीं देंगे.

ये भी पढ़ें : VIDEO: लंगूर और कुत्ते का प्यार देख लोगों ने कहा- 'पूर्वजन्म का है रिश्ता..'

लड़ाई देखने जमा हो जाती है भीड़ : कुत्ते और लंगूरों की यह लड़ाई देखने के लिए दो-तीन दिनों से रोज वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो जाता है. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. अब इस लड़ाई का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. जानवरों की यह लड़ाई देखने में बड़ी दिलचस्प लगती है. कभी कुत्ते लंगूरों पर भारी पड़ते हैं, तो कभी कोई लंगूर नीचे उतर कर कुत्तों को थप्पड़ लगा जाता है. दरअसल, इस लड़ाई में कुत्तों की संख्या तीन है और लंगूर दो हैं.

पिछले एक माह से सदर अस्पताल में भटक रहे लंगूर : सदर अस्पताल में मौजूद एक स्वास्थकर्मी ने बताया कि पिछले एक माह से दो लंगूर भटक कर सदर अस्पताल परिसर आए हुए हैं और यहां के अमरूद के पेड़ पर डेरा डाले रहते हैं. जब दोनों हनुमान पेड़ पर आते हैं तो इनको नीचे में तीन तरफ से तीनों कुत्ते घेर लेते हैं. पिछले चार-पांच दिनों से झगड़े का यह सिलसिला जारी है. दिन में दो से तीन बार हर लड़ाई होती है. जैसे इनलोगों की लड़ाई शुरू होती है. आसपास लोग इसे देखने जमा हो जाते हैं.

राजगीर से भटक कर पहुंचे है लंगूर :एक स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि ऐसा लगता है कि ये लंगूर राजगीर के जंगल से भटक कर चले आए हैं और खाने की तलाश में यहां पहुंचे हैं. ये जानवर ऐसे हैं जिनके काटने से सुई लेनी पड़ सकती है. इसलिए लोगों को इन जानवरों को तंग नहीं करना चाहिए, नहीं तो लोगों को नुकसान हो सकता है.

"पिछले चार पांच दिनों से बिहार शरीफ अस्पताल परिसर में दो लंगूर और तीन कुत्तों के बीच रह-रह कर लड़ाई हो रही है. यह लड़ाई इतनी दिलचस्प है कि आने जाने वाले लोग भी खड़े होकर इसे देखने लग जाते हैं". - अवध प्रसाद, स्वास्थ कर्मी, टीबी विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details