बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा के डॉक्टर हड़ताल पर, जानिए...क्यों कर रहे हैं विरोध? - doctor Priyaranjan Priyadarshi murder in Nalanda

डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी पूर्व विधायक व जेडीयू नेता ई सुनील के रिश्तेदार थे. हालांकि, ये हत्या क्यों की गई? इस सवाल का जवाब पुलिस के पास नहीं है. इस बीच, डॉक्टरों ने पुलिस प्रशासन को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

Strike
डिजाइन इमेज

By

Published : Mar 6, 2020, 8:04 AM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:03 PM IST

नालंदा: सरकारी डॉक्टर प्रियरंजन प्रियदर्शी की हत्या के विरोध में जिले के डॉक्टरों ने काम के बहिष्कार करने का फैसला लिया है. बिहार में देर रात डॉक्टरों की बैठक हुई. जिसमें सर्वसम्मति से 24 घंटे के हड़ताल करने का फैसला लिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया है.

चिकित्सक नूरसराय थाना इलाके के नोसरा गांव के रहने वाले थे. घटना के बाद चिकित्सकों में आक्रोश देखा जा रहा है. वे सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. डॉक्टरों ने कहा है कि अगर 24 घंटे के भीतर हत्यारों को नहीं पकड़ा जाता है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. पूरे बिहार के डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. साथ ही डॉक्टरों ने प्रियरंजन के परिजनों को 5 करोड़ मुआवजा और अनुकंपा के आधार पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है.

मृत डॉक्टर का शव और मौजूद लोग

चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के रहुई थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए.ये

ये भी पढ़ेंःनालंदा: डॉक्टर की हत्या के बाद सदमे में परिवार, पुलिस ने साधी चुप्पी

अस्पताल जाते वक्त वारदात को दिया था अंजाम
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चिकित्सक डॉ. प्रिय रंजन कुमार प्रियदर्शी सुबह अस्पताल जा रहे थे, तभी घात लगाए बदमाशों ने रहुई थाना इलाके के निजाय मोड़ के समीप ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

क्यों हुई डॉक्टर की हत्या?
पुलिस ने बताया कि, प्रियदर्शी हरनौत प्रखण्ड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोनावा में पदस्थापित थे. पुलिस ने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों की जांच चल रही है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details