बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई जरूरी निर्देश - नालंदा में डीएम ने की बैठक

इस परियोजना के लिए जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर को दायित्व दिया गया है. इसी प्रकार इस्लामपुर नालंदा पथ का निर्माण मंडल हिलसा द्वारा किया जाना है.

DM's meeting on land related problems in nalanda
जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर डीएम ने की बैठक

By

Published : Nov 30, 2019, 5:47 PM IST

नालंदा: जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लिए भू-अर्जन और जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई. इसमें डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नूरसराय सिलाव पथ के लिए अर्जित की गई भूमि का मुआवजा भुगतान करने के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी सिलाव और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया.

म्युटेशन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
इस परियोजना के लिए जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर को दायित्व दिया गया है. इसी प्रकार इस्लामपुर नालंदा पथ का निर्माण मंडल हिलसा द्वारा किया जाना है. इसके लिए सतत लीज नीति के तहत जमीन लेने की प्रक्रिया की जा रही है. जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के लिए जमीन हस्तांतरण के साथ-साथ म्युटेशन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. ताकि भविष्य के लिए रिकॉर्ड रहे और किसी तरह की समस्या ना हो.

जानकारी देते डीएम योगेंद्र सिंह

ये भी पढ़ें:कुशवाहा का अनशन तुड़वाने से पहले महागठबंधन का ऐलान- मिलकर करेंगे सरकार का घेराव

31 दिसंबर तक कार्य पूरा करने का दिया निर्देश
बिहारशरीफ बाईपास के उत्तरी भाग का कार्य प्रमंडल बिहार शरीफ की ओर से कराया जा रहा है. डीएम ने 31 दिसंबर तक इस खंड के शेष भाग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है. हिलसा पूर्वी बाईपास, हिलसा पश्चिमी बाईपास और एकंगर सराय बाईपास से संबंधित जमीन की समस्या के निवारण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. उन्हें सभी परियोजनाओं की समीक्षा कर जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने सभी कार्यकारी विभागों और कार्यपालक अभियंताओं को सभी सड़क परियोजनाओं के लिए कार्य प्रगति का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details