नालंदा: जिले में विभिन्न महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लिए भू-अर्जन और जमीन संबंधित समस्याओं को लेकर एक बैठक की गई. इसमें डीएम योगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ चर्चा की और मिशन मोड में काम करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही नूरसराय सिलाव पथ के लिए अर्जित की गई भूमि का मुआवजा भुगतान करने के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश अंचलाधिकारी सिलाव और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया.
म्युटेशन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
इस परियोजना के लिए जमीन संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए भूमि सुधार उप समाहर्ता राजगीर को दायित्व दिया गया है. इसी प्रकार इस्लामपुर नालंदा पथ का निर्माण मंडल हिलसा द्वारा किया जाना है. इसके लिए सतत लीज नीति के तहत जमीन लेने की प्रक्रिया की जा रही है. जिलाधिकारी ने सभी परियोजनाओं के लिए जमीन हस्तांतरण के साथ-साथ म्युटेशन भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. ताकि भविष्य के लिए रिकॉर्ड रहे और किसी तरह की समस्या ना हो.