नालंदाः जिले में जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आज शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक के दौरान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सभी विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य, प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लासेज को लेकर चर्चा की गई.
बैठक में स्मार्ट क्लासेज की गहन समीक्षा की गई
सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ चलाई जा रही योजनाओं को लागू कराने के उद्देश्य से आज बिहारशरीफ में जिलाधिकारी के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिलाधिकारी के अलावा शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी शामिल हुए. जिलाधिकारी ने बताया कि शैक्षिक कार्य के साथ-साथ प्रैक्टिकल और स्मार्ट क्लासेज की गहन समीक्षा की गई.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी ने कि बैठक शिथिलता बरतने वाले पर की जाएगी कठोर कार्रवाई
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि दशहरा पूजा के पहले सभी शिक्षकों का बकाया वेतन और सितंबर माह का वेतन भुगतान करने का निर्देश डीपीओ को दिया गया है. वेतन भुगतान में किसी भी तरह की शिथिलता बरतने वाले पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
जल जीवन हरियाली अभियान
सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा. इस अभियान के तहत सभी विद्यालयों में अनेक प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में पोषण से संबंधित अधिक से अधिक तरह की गतिविधियों के आयोजन के माध्यम से छात्र और छात्राओं को जागरूक करने का निर्देश भी दिया. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत पर्यावरण और जल संरक्षण को लेकर भी सभी विद्यालय में छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.