बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मानव श्रृंखला को लेकर डीएम ने की बैठक - DM meeting in nalanda

प्रखंड स्तर पर भी जन जागरुकता अभियान के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जो लगातार 18 जनवरी तक जारी रहेगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

human chain
human chain

By

Published : Jan 4, 2020, 7:10 PM IST

नालंदा: जिले में मानव श्रृंखला की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. नालंदा के सभी प्रखंड में मेन रूट और सब रूट का निर्धारण किया जा चुका है. निर्धारित रूट पर मानव श्रृंखला निर्माण में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन लगातार जन जागरुकता अभियान चला रहा है.

5 लाख लोगों की होनी है सहभागिता
बता दें कि प्रदेश में जल जीवन हरियाली, मद्य निषेध, बाल विवाह और दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में आगामी 19 जनवरी को बनाई जाएगी. नालंदा में कुल 514 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है, जिसमें कुल 5 लाख लोगों की सहभागिता होगी.

मानव श्रृंखला को लेकर डीएम ने की बैठक

जागरुकता अभियान चला रहा है विभाग
मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए शिक्षा विभाग से तीन कला जत्था दल जिले के विभिन्न प्रखंड और पंचायत में जन जागरुकता अभियान चला रहा है. सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रचार रथ चलाया जा रहा है. इसके अलावा होर्डिंग, वॉल पेंटिंग और नारा लेखन के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम

प्रखंड स्तर पर जागरुकता अभियान आयोजित
प्रखंड स्तर पर भी जन जागरुकता अभियान के लिए कई तरह की गतिविधियां आयोजित की जा रही है, जो लगातार 18 जनवरी तक जारी रहेगा. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संचालन समिति की बैठक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने बैठक में थाना प्रभारी को अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details