बिहार

bihar

ETV Bharat / state

होली और शब-ए-बरात के मद्देनजर DM ने की बैठक, विधि व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस प्रशासन ने हुड़दंगियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस अवसर पर डीएम ने लोगों से विधि व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है.

होली और शबे बारात को लेकर बैठक
होली और शबे बारात को लेकर बैठक

By

Published : Mar 27, 2021, 7:22 PM IST

नालंदा:होली और शब-ए-बरातके अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम योगेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद ने की. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमंडल अधिकारी, अनुमंडल पुलिस अधिकारी, प्रखंड विकास अधिकारी, थाना प्रभारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बगहा: होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर SP ने की बैठक, शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील

डीएम ने कहा कि कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार होली के अवसर पर किसी भी तरह के सार्वजनिक और सामूहिक होली मिलन समारोह पर पूर्णतया रोक है. इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया. किसी भी तरह का हुड़दंग करने वाले लोगों के खिलाफ त्वरित कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा. मद्य निषेध कानून का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया है. सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर विशेष चैकसी और निगरानी बरतने को कहा गया है.

होली और शब-ए-बरात को लेकर सख्ती
अधिकारियों ने पेट्रोलिंग और त्वरित एक्शन के सिद्धांत पर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है. इसके साथ ही सभी थाना, अनुमंडल और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है. बैठक में सभी थाना को निरंतर सघन पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने और असामाजिक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. किसी भी तरह की सूचना मिलने पर त्वरित और कारगर एक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details