नालंदा:डीएम योगेंद्र सिंह ने आज अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नालंदाइंजीनियरिंग कॉलेज, चंडी में निर्माणाधीन बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में 200 बेड क्षमता के बॉयज और 200 बेड क्षमता के गर्ल्स हॉस्टल का अलग-अलग निर्माण कराया जा रहा है.
संरचना का निर्माण कार्य
दोनों हॉस्टल का निर्माण जी प्लस थ्री मंजिल संरचना के रूप में लगभग 26 करोड़ रुपये की लागत से भवन प्रमंडल द्वारा कराया जा रहा है. बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण कार्य में फाउंडेशन का कार्य पूर्ण हो चुका है. ऊपरी संरचना का निर्माण कार्य किया जा रहा है. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.