नालंदा :नालंदा समाहरणालय में राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय खेलों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं पैरा स्पोर्ट्स के सदस्यों को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक-चिन्ह देकर सम्मानित किया.
दरअसल, बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं इण्डियन स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ सेरेब्रल पाल्सी के संयुक्त तत्वावधान में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 21वीं बिहार राज्यस्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें नालंदा पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कई खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था. लिहाजा पैरा एथलीट को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया.
ये भी पढ़ें- CM नीतीश ने राजगीर में रोपवे का किया उद्घाटन, विश्व शांति स्तूप पर सफर हुआ आसान
बिहार राज्यस्तरीय पारा एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2021 प्रतियोगिता में डिस्कस, शॉट पुट व जेवलिन थ्रो तीनों खेलों में डॉ0 सुदर्शन कुमार ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. राष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी कुंदन कुमार पांडे पिता सुरेंद्र पांडे एकसारा, बेन निवासी जो सचिव, पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन (नालन्दा) इन्हें पूर्व में बिहार खेल रत्न व कई राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हो चुके हैं, उनको भी खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. तथा दिव्यांग जिलाध्यक्ष हरदेव प्रसाद को भी सम्मान मिला.