नालंदा: जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बीएलओ के साथ सोमवार को मतदाताओं की जांच के लिए समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी बीएलओ से जवाब तलब किया गया. वहीं, जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर 70 प्रतिशत से कम सत्यापन करने वाले बीएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
नालंदा: DM ने बीएलओ के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - meeting with BLO in nalanda
कार्य में सुस्ती बरतने को लेकर बीडीओ और बैठक में मौजूद नहीं रहने पर बीएलओ के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया है.
मतदाताओं का किया गया सत्यापन
विधानसभा क्षेत्र के वेन प्रखंड में 24.55 प्रतिशत, इस्लामपुर प्रखंड में 33.44 प्रतिशत मतदाताओं की जांच की गई. डीएम ने दोनों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ निर्वाचन कार्य में सुस्ती बरतने को लेकर प्रपत्र गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं, अस्थावां प्रखंड के एक बीएलओ की बैठक में मौजूद नहीं रहने के कारण उनके खिलाफ डीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
योजनाओं की DM ने की समीक्षा
बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को दिया गया है. कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने सरकार की तरफ से चलाए जा रहे सभी योजनाओं की भी समीक्षा की.