बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: DM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बेहतर सुविधा के लिए 18 नर्सों की प्रतिनियुक्ति - health arrangements i

नालंदा में डीएम ने बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. डीएम ने विम्स संस्थान में 18 नर्स की प्रतिनियुक्ति कर दिया. जो सेवा दे रही है. वहीं विम्स में कोरोना जांच को लेकर तेजी लाने का निर्देश किया है.

डीएम
डीएम

By

Published : Apr 28, 2021, 8:02 PM IST

नालंदा: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बेहतर प्रबंधन को लेकर डीएम योंगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में आगामी 15 दिनों के लिए 18 नर्सों की प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया. इन सभी प्रतिनियुक्त नर्सों के आने जाने और भोजन की व्यवस्था विम्स प्रबंधन द्वारा परिसर में ही की गई है.

मेडिकल कॉलेज को मिला विशेष अधिकार
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति को आपदा की इस घड़ी में इमरजेंसी दवा, उपकरण एवं अन्य जरूरी संसाधनों को क्रय करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत विशेष अधिकार दिया गया है. इस आधार पर विम्स प्रबंधन एवं जिला स्वास्थ्य समिति को इमरजेंसी दवाओं एवं अन्य आवश्यक उपकरण सेवाओं के लिए त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.

आरटी-पीसीआर जांच होगी तेज
विम्स के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि एक अतिरिक्त आरएनए एक्सट्रैक्ट का क्रय करने से सभी 3 पीसीआर मशीन के माध्यम से आरटीपीसीआर टेस्ट हो सकेगा. वर्तमान में दो पीसीआर मशीन के माध्यम से ही टेस्ट हो रहा है. इसके आने से आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी आएगी. इसके लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.

उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे सभी लोगों की नियमित काउंसलिंग एवं समय पर निर्धारित मेडिकल किट उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. सभी डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेंटर में इंटरकॉम की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.

उप विकास आयुक्त को ऑक्सीजन आपूर्ति की जिम्मेदारी
डीएम ने कहा कि विम्स एवं बीड़ी श्रमिक अस्पताल में यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अन्य जगहों पर भी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जाएगी. नालंदा जिला एवं आसपास के जिलों में नालंदा गैस प्रोडक्ट के माध्यम से मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति को उप विकास आयुक्त द्वारा प्रतिदिन अपने स्तर से मॉनिटर का जिम्मा लिया है.

आवश्यक्ता पड़ने पर ले सकते हैं अतिरिक्त ऑपरेटर की सेवा
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन के उपयोग को लेकर उपलब्ध तकनीक का उपयोग कर इसके लीकेज को कम किया जा सकता है. उन्होंने विम्स के टेस्टिंग लैब में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन की सेवा लेने का निर्देश दिया. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट को समय से अपडेट कराने का निर्देश दिया गया. इसके लिए आवश्यकता पड़े तो अतिरिक्त ऑपरेटर की सेवा लेने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details