नालंदा: कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और बेहतर प्रबंधन को लेकर डीएम योंगेंद्र सिंह ने अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की. बैठक में आगामी 15 दिनों के लिए 18 नर्सों की प्रतिनियुक्ति का निर्णय लिया गया. इन सभी प्रतिनियुक्त नर्सों के आने जाने और भोजन की व्यवस्था विम्स प्रबंधन द्वारा परिसर में ही की गई है.
मेडिकल कॉलेज को मिला विशेष अधिकार
जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला स्वास्थ्य समिति को आपदा की इस घड़ी में इमरजेंसी दवा, उपकरण एवं अन्य जरूरी संसाधनों को क्रय करने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत विशेष अधिकार दिया गया है. इस आधार पर विम्स प्रबंधन एवं जिला स्वास्थ्य समिति को इमरजेंसी दवाओं एवं अन्य आवश्यक उपकरण सेवाओं के लिए त्वरित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
आरटी-पीसीआर जांच होगी तेज
विम्स के प्रभारी अधीक्षक ने बताया कि एक अतिरिक्त आरएनए एक्सट्रैक्ट का क्रय करने से सभी 3 पीसीआर मशीन के माध्यम से आरटीपीसीआर टेस्ट हो सकेगा. वर्तमान में दो पीसीआर मशीन के माध्यम से ही टेस्ट हो रहा है. इसके आने से आरटीपीसीआर टेस्ट में तेजी आएगी. इसके लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.