नालंदा:19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला की तैयारी को लेकर विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक की. इस दौरान उन्होंने नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्धारित कैलेंडर के अनुसार जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.
डीएम ने बैठक में प्रखंड स्तर पर अधिकारियों को अपनी देखरेख में जागरुकता अभियान और बैठक का आयोजन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जनकल्याण की योजनाओं से सीधे तौर से जुड़े हुए विभाग को भी विभिन्न स्तरों पर बैठक कर अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता के लिए जागरूक करने के लिए कहा गया.