बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण - bihar board exam

जिलाधिकारी ने जिले के विभिन्न इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टाफ और वीक्षक के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया. डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

By

Published : Feb 1, 2021, 4:10 PM IST

नालंदाःबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 का आयोजन 1 से 13 फरवरी तक किया जा रहा है. परीक्षा के पहले दिन जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बिहार शरीफ अनुमंडल के अंतर्गत विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया.

निरीक्षण में किसी भी स्टाफ के पास नहीं मिला पहचान पत्र

निरीक्षण के दौरान अल्लामा इकबाल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्टाफ और वीक्षक के पास पहचान पत्र नहीं पाया गया. जिलाधिकारी के कारण पूछने पर केंद्र अधीक्षक ने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया. साथ ही इस केंद्र पर परीक्षा संचालन के लिए जरूरी व्यावस्था ढंग से नहीं पाई गई. जिलाधिकारी ने अल्लामा इकबाल कॉलेज के केंद्र अधीक्षक को अविलंब बदलने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

नालंदा में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 39 केंद्र

अनुमंडल के अन्य परीक्षा केंद्रों पर जिलाधिकारी ने केंद्र अधीक्षकों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्वच्छ वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन सुनिश्चित करें. वहीं बता दें कि नालंदा जिले में 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें बिहारशरीफ में 31, राजगीर में 5, हिलसा के 3 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा हो रही है. परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए अधिकारी लगातार परीक्षा केंद्रों पर नजर बनाए हुए हैं.

जिलाधिकारी ने इंटरमीडिएट परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details