नालंदा(अस्थावां):आगामी बिहार चुनाव में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे और चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में हो इसके लिए पुलिस-प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. कोरोनाकाल में चुनाव कराने को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. उपद्रवियों और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. इस क्रम में नालंदा डीएम योगेन्द्र सिंह और एसपी नीलेश कुमार ने सीमा का दौरान किया.
'बिहार महासमर 2020' को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने लिया बॉर्डर का जायजा
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में है. पुलिस-प्रशासन एक्शन मोड में दिख रहा है. इस क्रम में डीएम और एसपी ने नालंदा, पटना और शेखपुरा के बॉर्डर का जायजा लिया.
विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने नालंदा और पटना सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने बिंद बीडीओ सूरज कुमार, सीओ राजीव रंजन पाठक और अस्थावां बीडीओ अरविंद कुमार, सीओ सुनील कुमार को चुनाव से संवंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के वाद 50 हजार रुपये से अधिक राशि लेकर यात्रा करने वाले लोगों को प्रमाण रखना होगा. एक जिले से दूसरे जिले में अवांछित लोग प्रवेश नहीं करें इसका ख्याल रखा जाए.
पुलिस की पैनी नजर
एसपी ने साफ निर्देश दिए हैं कि कैश कि डिलीवरी इधर से उधर न हो इसके लिए सीमा पर नियमित वाहनों की जांच करे. संवेदनशील बूथों पर नजर रखें और मतदाता निर्भिक होकर मतदान करें इसके लिए संवाद करें. मतदाताओं में विश्ववास पैदा करने के लिए थानाध्यक्षों के साथ फलैग मार्च और जागरुकता रैली निकालने की भी बात कही गई. इस दौरान सीमा पर एसपी नीलेश कुमार ने दर्जनों चार पहिया और दोपहिया वाहनों की सघन जांच की.