पटना: प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने नालंदा जिला का भ्रमण कर अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिए. एनएच 83 बिहार शरीफ राजगीर मार्ग में राजगीर के पास रेलवे ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश पर मंडलायुक्त तरफ से दिया गया है.
इस निर्माण में ही रेल ओवर ब्रिज के ऊपर से राजगीर आयुध निर्माण फैक्ट्री के विद्युत ट्रांसमिशन लाइन के गुजरने के कारण कार्य में कठिनाई हो रही है, साथ ही गंगाजल उदय योजना का कार्य सितंबर 2021 तक पूरा किया जाना है. इसमें लगभग 107 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जानी है. नालंदा जिला में लगभग 21 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जा चुका है. विभिन्न चरणों के कार्य में तेजी लाने का निर्देश सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दिया गया है.
प्रमंडलीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ की बैठक 593 लाभुकों का चयन
मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में पहले से निर्धारित 5 लाभुकों के अतिरिक्त दो लागू के कुल 7 लाभुकों को सवारी वाहन के क्रय पर अनुदान दिया जा रहा है. नए लक्ष्य के अनुरूप वर्तमान चरण में 593 लाभुकों का चयन किया जा चुका है. इन सभी चयनित लाभुकों के लिए मानक के अनुसार सवारी वाहन का क्रय कराते हुए अनुदान की राशि का त्वरित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
धान अधिप्राप्ति का कार्य
प्रमंडलीय आयुक्त के तरफ से धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए अहर्ता प्राप्त सभी पक्षों को क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में जिला के 169 टैक्स और 11 व्यापार मंडल को अधिप्राप्ति कार्य हेतु क्रियाशील किया गया है. इन पैसों के माध्यम से अभी तक 1081 एमपी धान की खरीदारी की गई है. अधिप्राप्ति कार्य हेतु अभी तक 12137 किसानों का निबंधन किया जा चुका है जो प्रक्रिया लगातार जारी है.
प्रमंडलीय आयुक्त पहुंचे बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के रैंकिंग में बिहार शरीफ 65वां स्थान पर
जन वितरण प्रणाली में डीलर की जितनी भी रिक्तियां हैं उनके चयन के लिए समाचार पत्रों में सूचना का प्रकाशन कराकर निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप चेन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. सेविका सहायिका के रिक्त पदों को भरने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. टीएचआर का वितरण निर्धारित समय सीमा के अनुसार सुनिश्चित करने को कहा गया है. बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना स्मार्ट सिटी के शहरों के रैंकिंग में बिहार शरीफ को दिसंबर माह के रैंकिंग में 65वां स्थान प्राप्त हुआ है. आयुक्त ने रैंकिंग के लिए निर्धारित विभिन्न मापदंडों में गुणवत्ता सुधार लाते हुए रैंकिंग में सुधार लाने का नगर आयुक्त को निर्देश दिया है.