पटना:प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने जिले का भ्रमण कर कोविड-19 की रोकथाम और बचाव कार्य की प्रगति और जिला में संचालित विभिन्न योजनाओं/परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की. विभाग के अधिकारियों के साथ इस बैठक के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल नालंदा मुख्यालय पहुंचे. बैठक की इस क्रम में आयुक्त ने पावापुरी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का निरीक्षण भी किया. संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया गया.
ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट
बिहार शरीफ पहुंचे आयुक्त ने एनएच 82, स्मार्ट सिटी, कोविड-19, मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना, निर्वाचन पूर्व तैयारी, गंगाजल उद्वह योजना की समीक्षा की. संबंधित एजेंसी और विभाग को समय सीमा के अंदर कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. एन एच 82 बिहार शरीफ-राजगीर भाग में दो तीन जगहों पर बिजली के ट्रांसमिशन लाइन को शिफ्ट करने के लिए एजेंसी को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
रेल ओवर ब्रिज का निर्माण
इसके लिए आवश्यकता होने पर विद्युत ट्रांसमिशन कंपनी के साथ उच्च स्तरीय बैठक भी की जाएगी. राजगीर के पंडित पुर के पास रेल ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया. उन्होंने संवेदक को दो-तीन महीनों में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रगति नहीं होने पर संवेदक को ब्लैक लिस्ट करने की भी कार्रवाई की जाएगी.
मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण
एनएच 82 के नवादा और गया जिला में पड़ने वाले भाग में भी अपूर्ण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए संवेदक को अतिरिक्त मैनपावर और अन्य संसाधन का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बिहार शरीफ-राजगीर मार्ग के दोनों तरफ वृक्षारोपण का कार्य 3 से 4 दिनों के अंतर्गत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन
इसके लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उपयुक्त प्रजाति के पौधों का चयन और आवश्यक संख्या के आकलन के अनुरूप पौधे भुगतान के आधार पर प्राप्त करने को कहा गया. इसी प्रकार बिहटा सरमेरा एसएच 78 के भागन बीघा से सरमेरा खंड तक वृक्षारोपण बीएसआरडीसी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा. बीएसआरडीसी के पदाधिकारियों को 3 से 4 दिनों के अंतर्गत वृक्षारोपण का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
लक्ष्य की प्राप्ति करें सुनिश्चित
बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, बीएसआरडीसी के वरीय पदाधिकारी गण और अभियंता गण पावर ग्रिड कॉरपोरेशन के अभियंता और संवेदक कंपनी प्रबंधन के उच्चाधिकारी आदि शामिल रहे. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आगामी 2 सप्ताह में शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
मोमेंटो देकर सम्मानित
शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करने वाले तीन प्रखंडों राजगीर, कतरी सराय और परवलपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. वहीं आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के आलोक में विभिन्न कोषांगों के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अनुरूप सभी पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
कर्मियों की संख्या का आंकलन
वाहनों की आवश्यकता का आकलन और उपलब्धता की स्थिति की समीक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया. साथ ही निर्वाचन कार्य में आवश्यक कर्मियों की संख्या का आकलन करते हुए उनके डेटाबेस का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक गंगाजल को पाइप लाइन के माध्यम से राजगीर और गया तक पहुंचाया जा रहा है.
कृत्रिम जलाशय का निर्माण
जल संचय के लिए घोड़ा कटोरा में कृत्रिम जलाशय का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए भू-अर्जन किया गया है. लगभग 50 प्रतिशत रैयतों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है. शेष रैयतों को भी त्वरित मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए अंचलाधिकारी गिरियक और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी को भी इसकी मॉनिटरिंग करने को कहा गया.
बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट
स्मार्ट सिटी की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. अब से प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी. सौर ऊर्जा की योजनाओं का क्रियान्वयन नगर निगम भवन और नालंदा कॉलेज में कराया गया है. आयुक्त ने इसके उपयोग की थर्ड पार्टी जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.