बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: DM ने पीपीई किट पहनकर विम्स पावापुरी अस्पताल का किया निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल - डीएम ने किया निरीक्षण

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा रखी है. इस बीच जिलाधिकारी ने पीपीई किट पहनकर विम्स पावापुरी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.

निरीक्षण करते जिलाधिकारी
निरीक्षण करते जिलाधिकारी

By

Published : May 8, 2021, 3:13 PM IST

नालंदा: जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने शनिवार को विम्स पावापुरी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने स्वयं पीपीई किट पहनकर चिकित्सकों के साथ संस्थान के कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से उनका हालचाल जाना. इसके साथ ही अन्य सेवाओं के बारे में भी फीडबैक लिया.

इसे भी पढ़ें:शिवहरः एसडीएम ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
इस दौरान जिलाधिकारी ने संस्थान के प्रिंसिपल, प्रभारी अधीक्षक, जिला स्तर से प्राधिकृत वरीय पदाधिकारी-सह- जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन, संस्थान के अन्य चिकित्सक, अनुमंडल पदाधिकारी राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर, थाना प्रभारी पावापुरी ओपी सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

दवाई रखने का निर्देश
निरीक्षण के दौरान आरटी पीसीआर जांचव्यवस्था की समीक्षा की गई. माइक्रोबायोलॉजी लैब का फ्यूमिगेशन कराया गया. जिससे किसी भी तरह के कॉन्टेमिनेशन की संभावना को खत्म किया जा सके. संस्थान में मरीजों के लिए हमेशा कम से कम 15 दिन की दवाइयों का बफर स्टॉक सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ें:सारण: DM ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण, अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर कार्रवाई करने के निर्देश

ऑक्सीजन वेस्टेज पर नियंत्रण रखने का निर्देश
ऑक्सीजन के उपयोग के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑक्सीजन वेस्टेज पर नियंत्रण सुनिश्चित रखने को कहा गया. बता दें कि अस्पताल के चौथे तल पर कोविड के कंफर्म मरीजों और तीसरे तल पर कोविड के संदिग्ध मरीजों को रखने की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. संदिग्ध मरीजों में से रिपोर्ट के आधार पर जो कंफर्म पाए जाएंगे, उन्हें चौथे तल्ले पर अविलंब शिफ्ट किया जाएगा.

उपस्थिति सुनिश्चित रखने का निर्देश
कोविड वार्ड में तीनों पालियों में प्रतिनियुक्त किए गए चिकित्सकों के विजिट टाइम का रोस्टर वार्ड में भी प्रदर्शित कराने का निर्देश दिया गया. संस्थान परिसर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस पिकेट की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर को दिया गया. संस्थान में सुरक्षा और अन्य व्यवस्था को लेकर प्रतिनियुक्त किए गए दंडाधिकारियों की अनिवार्य उपस्थिति सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया.

बेड बढ़ाने का प्रयास
विम्स में कोविड के कन्फर्म और संदिग्ध लोगों के लिए बेड की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है. अबतक 280 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है. आगामी तीन-चार दिनों में कुछ और बेड बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details