बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अस्पताल की सुविधाओं को लेकर डीएम की बैठक, दिये कई निर्देश

नालंदा जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी ने अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में जिलाधिकारी ने अस्पताल की सुविधाओं का बारे में चर्चा किया. इसके साथ ही दो आइसोलेशन सेंटर के लिए एक-एक पदाधिकारी को पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है.

district magistrate held meeting with officers
डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

By

Published : Jul 17, 2020, 9:59 AM IST

नालंदा:जिले में कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. इसके साथ ही जिला स्तर पर प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप जांच हेतु सैंपल लिया जा रहा है. इसके साथ ही पॉजिटिव पाए गए लोगों को आइसोलेशन में रखने के लिए बीड़ी श्रमिक अस्पताल बिहार शरीफ और डाइट नूरसराय में आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने सैंपल कलेक्शन, जांच, आइसोलेशन, कंटेनमेंट जोन आदि को लेकर विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.
अधिकारी को पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में किया गया नियुक्त
बीड़ी श्रमिक अस्पताल और डाइट नूरसराय के संस्थागत आइसोलेशन सेंटर के लिए एक-एक पदाधिकारी को पर्यवेक्षी पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. बीड़ी श्रमिक अस्पताल आइसोलेशन सेंटर के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी जिला खेल पदाधिकारी को और डाइट नूरसराय आइसोलेशन सेंटर के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी जिला सहकारिता पदाधिकारी को दी गई है. जिलाधिकारी ने दोनों अधिकारियों को आइसोलेशन सेंटर पर भोजन की व्यवस्था, साफ-सफाई की व्यवस्था और उपलब्ध चिकित्सा सुविधा के सतत पर्यवेक्षण का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्हें प्रतिदिन दोनों आइसोलेशन सेंटर की व्यवस्था के संबंध में जिलाधिकारी को फीडबैक देने का निर्देश दिया है.

डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
प्रतिदिन 370 सैंपल लेने का लक्ष्य निर्धारितवर्तमान समय में 370 जांच सैंपल प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनमें से Rt PCR के लिए 200, ट्रूनेट के लिए 125 और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 45 सैंपल का प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित है. जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य और प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रतिदिन जांच सैंपल लेने और जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. प्रोटोकॉल के अनुसार पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के हाई रिस्क संपर्क वाले लोगों का सैंपल जांच के लिए निर्देश दिया गया है.होम आइसोलेशन में रह सकते हैं संक्रमित व्यक्तिस्वास्थ्य विभाग के गाइड लाइन के अनुसार संक्रमित व्यक्ति अपनी इच्छा से होम आइसोलेशन में भी रह सकते हैं. इसके लिए उन्हें जांच के समय ही होम आइसोलेशन के लिए एक कंसेंट डिक्लेरेशन देना होगा और इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को भी नियमित रूप से मेडिकल फॉलो अप सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को जिला स्तरीय मेडिकल हेल्पलाइन नंबर 06112 236794 उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, जिससे लोग इस नंबर पर संपर्क कर आवश्यकनुसार मेडिकल सुविधा प्राप्त कर सकें. होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों का अलग से डाटा बनाने का निर्देश दिया गया है.रैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देशरैपिड एंटीजन टेस्ट की सुविधा अनुमंडल स्तर पर भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष से भी प्रतिदिन आइसोलेशन सेंटर पर आवासित कुछ लोगों से दूरभाष के माध्यम से बात कर उपलब्ध व्यवस्था के बारे में फीडबैक लेने का निर्देश दिया गया है. दोनों आइसोलेशन सेंटर पर पल्स ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपलब्ध उपकरण और दवाइयों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आइसोलेशन सेंटर से प्रतिदिन निकलने वाले कचड़े का निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप संग्रहण और निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभी पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details