बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश - नालंदा समाचार

बिहार में अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. इसे लेकर जिलाधिकारी ने एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में अन्य कई अधिकारी भी उपस्थित रहें, जिन्हें जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश जारी किया.

district magistrate held meeting regarding assembly election
जिलाधिकारी ने की बैठक

By

Published : Aug 22, 2020, 10:00 AM IST

नालंदा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व तैयारी को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. यह बैठक जिलास्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय प्रभारी नोडल पदाधिकारियों के साथ की गई. वहीं कार्मिक कोषांग ने लगभग 85 प्रतिशत कर्मियों के डेटाबेस का सत्यापन किया.
जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश
इस बैठक में जिलाधिकारी ने शत प्रतिशत डेटाबेस का सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता के लिए मल्टीमीडिया माध्यम से लगातार प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा गया. कॉलेज के कैंपस एंबेसडर के साथ भी वर्चुअल संवाद के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को कहा गया. प्रत्येक बूथ पर संबंधित बीएलओ के नेतृत्व में बूथ अवेयरनेस ग्रुप (बैग) का गठन किया गया. इनके माध्यम से डोर टू डोर जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. वहीं अन्य सहयोगी विभागों जैसे- जीविका, आईसीडीएस, कृषि आदि के पंचायत स्तरीय कर्मियों/ सदस्यों के माध्यम से भी छोटे-छोटे समूह में मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.
वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश
वाहन कोषांग को मतदान दल कर्मियों, पारा मिलिट्री फोर्सेज आदि की संख्या के आधार पर सोशल डिस्टेंसिंग के नॉर्म का अनुपालन कराते हुए विभिन्न श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता का आकलन करने को कहा गया. इसके साथ ही वाहनों की उपलब्धता की समीक्षा सुनिश्चित करने को निर्देश जारी किया गया. चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले सेक्टर पदाधिकारी और माइक्रो ऑब्जर्वर को नामित कर उनका प्रशिक्षण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश
वल्नरेबल और क्रिटिकल बूथ की पहचान निर्धारित मापदंडों के आधार पर सुनिश्चित कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया गया. निर्वाचन से संबंधित विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सुविधा और मोबाइल ऐप के उपयोग के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास करने को कहा गया. मतदाता सुविधा कोषांग को 1950 कॉल सेंटर और अन्य माध्यमों से मतदाताओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया.
कई अधिकारी रहें उपस्थित
प्रत्येक बूथ और सेक्टर के लिए रूट चार्ट और कम्युनिकेशन प्लान का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जन शिकायत समाधान कोषांग को 1950 कॉल सेंटर, ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त निर्वाचक और निर्वाचन से संबंधित शिकायतों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया. चुनाव प्रचार से संबंधित तमाम आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली को क्रियान्वित करने के लिए पूर्व तैयारी करने का निर्देश दिया गया. सभी कोषांगों को निर्धारित समय सीमा के अनुरूप अपने-अपने दायित्व का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details