नालंदाःबिहारशरीफ के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से हालात और बदतर हो गए हैं. मुहल्ले में जलजमाव का आलम ये है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटी है. रेस्क्यू टीम लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रही है.
नालंदाः बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, 2 दिनों से घर में फंसे लोगों का किया गया रेस्क्यू - लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. वोट की मदद से घरों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. रेस्क्यू टीम ने अभी तक 30 लोगों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल है.
2 दिनों से घर में फंसे थे लोग
जिला प्रशासन के साथ राहत और बचाव टीम वोट की मदद से घरों में भसे लोगों को रेस्क्यू कर रही है. इसी क्रम में बिहारशरीफ के श्रृंगार हाट मोहल्ले में भी राहत और बचाव अभियान चलाया गया. स्थानीय निवासी ललिन कुमार ने बताया कि हमलोग 2 दिनों से घर में कैद थे. जिला प्रसाशन की रेस्क्यू टीम ने हमें बाहर निकाला है. घर में हमारा परिवार दहशत में जी रहा था.
'जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर'
रेस्क्यू टीम के सदस्य ने बताया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. वोट की मदद से घरों में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है. रेस्क्यू टीम ने अभी तक 30 लोगों को सफलता पूर्वक बाहर निकाल है. उन्होंने कहा कि अनुमान के मुताबिक लगभग 25 लोग अभी भी घरों में कैद हैं. टीम उन्हें भी बाहर निकाल लेगी. निकाले गए लोगों को कैंप में भेजा जा रहा है. जहां उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है.