नालंदा:जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील की जा रही है. इसी कड़ी में प्रशासन ने फुटपाथी दुकानदारों के बीच मास्कका वितरण किया.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि बिहारशरीफ नगर निगम के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल की ओर से शहरी फुटपाथी दुकानदारों के बीच मास्क का वितरण किया गया. इस दौरान दुकानदारों को गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई. साथ ही निर्देश दिए गए कि तय समय के अंदर ही दुकानों का संचालन करें और दुकानों पर आने वाले ग्राहकों से गाइडलाइनका पालन करवाएं.
सभी दुकानदारों को मास्क उपलब्ध करवाने का निर्देश
मास्क वितरण कार्यक्रम के दौरान उप नगर आयुक्त विनोद कुमार रजक और नगर प्रबंधक राजीव कुमार सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, नगर आयुक्त ने उप नगर आयुक्त और नगर प्रबंधक को निर्देश दिया कि सभी फुटपाथी दुकानदारों को मास्क उपलब्ध कराएं और कोरोना गाइडलाइनों का पालन करवाएं.