नालंदा:अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने और इको फ्रेंडली राजगीर बनाने के उद्देश्य सरकार की ओर से तांगा चालकों के बीच ई रिक्शा वितरण किया गया. तांगा चालकों में बहुप्रतीक्षित सौ फीसदी अनुदान पर ई रिक्शा का वितरण कार्यक्रम कुंड परिसर में आयोजित हुआ. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से चालकों के बीच ई रिक्शा दिया. जिसमें ग्रामीण विकास सह संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने तांगा चालकों को अपने हाथों से ई रिक्शा की चाभी सौंपी.
नालंदा: तांगा चालकों के बीच ई-रिक्शा का वितरण, 506 चालकों को मिलेगा लाभ - संसदीय मंत्री श्रवण कुमार
नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से तांगा चालकों के बीच ई-रिक्शा का वितरण किया गया. ग्रामीण विकास सह संसदीय मंत्री श्रवण कुमार ने चालकों को अपने हाथों से चाभी सौंपी.
ई रिक्शा का किया गया वितरण
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम की ओर से मंगलवार को वीसी के जरिए पटना मेट्रो रेल परियोजना के अलावा स्वास्थ्य, पथ निर्माण, जल संसाधन, परिवहन, वन, पर्यावरण और सहकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया. इसी आलोक में तांगा चालकों में ई रिक्शा वितरण का शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि सीएम की ओर से गरीबों के विकास की दूरदर्शिता और कल्याणकारी योजनाओं की व्यापकता का ही सोच है. जिसने तांगा चालकों को ई रिक्शा देकर सबल बनाया है.
पांच चरणों में होगा वितरण
राज्य सरकार की ओर से 2019 फरवरी में पारित बजट के बाद काफी लंबे इंतजार के बाद इसका लाभ तांगा चालकों को मिला है. निशुल्क ई रिक्शा वितरण की घोषणा के बाद राजगीर के कुल 506 टांगा चालकों को ई रिक्शा दिया जाना है. इसका वितरण पांच चरणों में किया जाना है. हर चरण में 101 ई रिक्शा का वितरण होना है. मंगलवार को भी पहले चरण में 101 की संख्या में वितरण किया गया. अगल तिथि का निर्धारण कर शेष ई रिक्शा का वितरण बाकी के टांगा चालकों में किया जाएगा. इस अवसर पर स्थानीय विधायक रवि ज्योति, डीएम योगेन्द्र सिंह, एसपी नीलेश कुमार, डीडीसी राकेश कुमार, एसडीएम अमित अनुराग, डीएसपी सोमनाथ प्रसाद, नगर पंचायत राजगीर कार्यपालक अधिकारी शशिभूषण, बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, सीओ मृत्युंजय कुमार, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के एमडी प्रभाकर मौजूद रहे.